मुख्यमंत्री रेखा गूप्ता ने उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की आज नींव रखी गई।

 

मुख्यमंत्री रेखा गूप्ता ने उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों का उद्धाटन किया । इस अवसर पर सांसद कमलजीत सहरावत, उपमुख्यमंत्री प्रवेश साहिब सिंह, विधायक पवन शर्मा, संदीप सहरावत ,श्याम शर्मा तथा जिलाध्यक्ष राज शर्मा उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री रेखा गूप्ता ने उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की नींव रखी गई। गूप्ता ने कहा अटल गार्डन प्रोजेक्ट श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के उस विचार से प्रेरित है, जिसमें विकास प्रकृति और संस्कृति के साथ चलता है।यह परियोजना नजफगढ़ नाले के पास स्थित एक उपेक्षित भूमि को सुंदर और सुलभ पार्क में बदलने का प्रयास है, जहां परिवार, बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी समय बिता सकें। अटल गार्डन में तालाब और छठ घाट जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। यहां 12 फीट ऊंची अटल जी की प्रतिमा और आकर्षक फाउंटेन लगाए जाएंगे। हरियाली, लैंडस्केपिंग और खुले प्लाजा तैयार होंगे। चलने के लिए पाथवे, एम्फी थिएटर, प्लेग्राउंड और फूड कोर्ट बनाए जाएंगे। साथ ही पब्लिक स्टेज, शौचालय और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी।
मुख्यमंत्री रेखा गूप्ता ने उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की नींव रखते हुए । उनके साथ उपमुख्य मंत्री प्रवेश साहिब सिंह भी मौजूद थे ।
मुख्यमंत्री रेखा गूप्ता ने उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की आज नींव रखी। इस अवसर पर काफी संख्या में स्थानीयां निवासी उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री रेखा गूप्ता ने पीतमपुरा में भी अटल कैंटीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बच्चो को लड्डू बाटते हुए ।
मुख्यमंत्री रेखा गूप्ता ने पीतमपुरा में भी अटल कैंटीन का शुभारंभ करने के बाद यहां आए लोगों से बातचीत करते हुए ।
मुख्यमंत्री रेखा गूप्ता ने पीतमपुरा में भी अटल कैंटीन का शुभारंभ किया। कहा यहां आए लोगों से बातचीत कर यह महसूस हुआ कि हमारी यह पहल सही दिशा में आगे बढ़ रही है। रेखा गूप्ता ने कहा इस अटल कैंटीन परिसर को एक जनसेवा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां आयुष्मान आरोग्य मंदिर, शौचालय और स्वच्छ पेयजल के लिए RO प्लांट की सुविधा भी उपलब्ध होगी।