दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश (कानूनी प्रकोष्ठ) द्वाराआयोजित “प्रा-विधिका” विधिक एवं विधायिका इंटर्नशिप के समापन समारोह में सम्मिलित हुए ।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश (कानूनी प्रकोष्ठ) द्वाराआयोजित “प्रा-विधिका” विधिक एवं विधायिका इंटर्नशिप के समापन समारोह में शामिल होकर आए लोगो को सम्बोधित किया एवं प्रतिभावान युवा कानून छात्रों को संबोधित किया ।
भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश (कानूनी प्रकोष्ठ) द्वारा आयोजित “प्रा-विधिका” विधिक एवं विधायिका इंटर्नशिप के समापन समारोह में वकिलो के साथ शामिल साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा शामित हुए ।
भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश (कानूनी प्रकोष्ठ) द्वारा राष्ट्रीय कार्यालय, Annexe Building में आयोजित “प्रा-विधिका” विधिक एवं विधायिका इंटर्नशिप के समापन समारोह में सम्मिलित हुआ एवं प्रतिभावान युवा कानून छात्रों को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री रेखा गूप्ता शालीमार बाग के बीएफ-ब्लॉक में विभिन्न विकास कार्य तेज़ी से चल रहे हैं। इस कार्यक्रम में पहुची उनका स्वागत किया गया ।
मुख्यमंत्री रेखा गूप्ता शालीमार बाग के बीएफ-ब्लॉक में विभिन्न विकास कार्य तेज़ी से चल रहे हैं। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा सड़क चौड़ीकरण, सीवर लाइन, वृक्षारोपण और नई सड़क परियोजनाएं, सब पर एकसाथ काम हो रहा है।शालीमार बाग को वर्षों की उपेक्षा के बाद अब विकास की नई दिशा मिल रही है। आने वाले 5 वर्षों में यहां के लोगों को वो सुविधाएं मिलेंगी, जिनका इंतज़ार पिछले 50 वर्षों से किया जा रहा था ।