रधुवीर नगर कनिष्ट अभियन्ता सुनील कुमार की सांठगांठ से हो रहा सरकारी जगह पर अतिक्रमण ।

          नई दिल्ली-नगर निगम पश्चिमी दिल्ली के आधिन आने वाले  रधुवीर नगर वार्ड संख्या 94 में पिछले तीन चार माह से वार्ड में जहांतहां सरकारी जगह पर अतिक्रमण हो रहा है ये अतिक्रमण कनिष्ट अभियन्ता सुनील कुमार की सांठगांठ से हो रहा है यही नही अतिक्रमण के बारे में शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाई नही की जा रही स्थानीयां लोगो का कहना की किसी भी शिकायत का फायदा ये अधिकारी बडे ढंग से फायदा उठता है एक तरफ शिकायत कार्ता को इसके द्वारा ये कहकर टाल दिया जाता है कि वे नया आया है इसलिए उसे इलाके के बारे में जानकारी नही है।

       वही दूसरी तरफ देखने में आया है कि रधुवीर नगर में जहां भी सरकारी जगह पर अतिक्रमण हो रहा होता है वहां पर इस अधिकारी का वेलदार पहुच जाता है उससे अपना हिसाब किताब कर लेता है यही नही इस कनिष्ट अभियन्ता सुनील कुमार से अतिक्रमण की शिकायत करने पर इससे कार्यवाई के लिए पूछा गया तो इसका कहना था की इसके पास कार्यवाई क लिए न तो लेबर है न ही जेसीबी है। इसलिए वे कुछ भी करने के लिए असमर्थ है इसका अधिकारी का कहना है कि स्टोर पर केवल चार पांच लोग है वे भी रिटार्य होने वाले है इस साथ ये भी बात देखने योग्य है कि अगर इसके पास बेलदार नही तो फिर इलाके में ऩिगम का कर्मी बताकर इलाके में धूमकर पैसे इकाठे करने वाला व्यक्ति कौन है इसके बारे में भी हम बताते है जो व्यक्ति वार्ड में धूमरहा है वे दरासल निगम में ही कार्यरत था अब वे भर मुक्त होने के बाद भी इलाके में धूम रहा है वे कैसे इलाके में धूम रहा है ये भी एक प्रशन बन गया है ।

          यही व्यक्ति इलाके में धुमकर पैसे एकत्र कर रहा है जबकि इसकी जानकारी इस कनिष्ट अभि यन्ता सुनील कुमार को भलि भंति है य़ही व्यक्ति इलाके में भी कोई कार्य होता है वहां पहुच जाता है यही नही रधुवीर नगर वार्ड में ये भी देखने में आया कई जगह पर बिल्डिंग मटीरियल वाले ने अपना सरकारी जगह पर जमा रखा है इसके लिए भी ये बेलदार इनके पास जाता देखा जा सकता है जो उनसे खुलेआम पैसा एकत्र देखा जा सकता है जबकि इसके बारे इस भ्रष्ट अधिकारी का रहना है कि व राजनीतिक अपरोप वाले है उन्हे कुछ नही कह सकता जिससे इस कनिष्ट अभियन्ता सुनील कुमार की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान लगने लगे है । 


Popular posts
रधुवीर नगर रोड संख्या 29 पर लोक निर्माण विभाग ने सरकारी जमीन से हटाए अवैध कब्जे ।
चित्र
मुख्यमंत्री रेखा गूप्ता ने दिल्ली सचिवालय में कांवड़ यात्रा को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
चित्र
उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा ने सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग , कई जिलों के DM अधिकारियों के साथ आज पल्ला का निरीक्षण किया ।
चित्र
ग्रहमंत्री अमित शाह ने गृह मंत्रालय में आयोजित यमुना पुनर्जीवन पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।
चित्र